भोपाल, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज गुरुवार को लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें Chief Minister डॉ. यादव वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवेदकों की शिकायतों का समाधान करेंगे. यह कार्यक्रम शाम 4.30 बजे से आयोजित किया जाएगा.
Chief Minister कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, समाधान ऑनलाइन में सीएम हेल्पलाइन के विभिन्न विषयों तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की जाएगी. इनमें किसान क्रेडिट कार्ड, रासायनिक खाद और बीज का वितरण, नलजल योजनाओं से पानी की आपूर्ति, नवीन राशनकार्ड जारी करना एवं कर्मकार कल्याण मण्डल संबल योजना में मजदूरों के पंजीयन शामिल हैं.
इसके साथ ही Chief Minister किसान कल्याण योजना, मेडिकल कालेज में प्रसूति सहायता योजना से राशि न मिलने, Chief Minister लाड़ली बहना योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को शिष्यवृत्ति और छात्रवृत्ति के वितरण तथा सरकार के विभिन्न पोर्टलों के उपयोग में हो रही असुविधा से संबंधित आवेदन पत्र शामिल रहेंगे. एजेण्डा बिन्दु में नगरीय क्षेत्र में सड़कों, गलियों, नालियों और सीवरेज की साफ-सफाई, मच्छरों के रोकथाम तथा सफाईकर्मियों से जुड़ी शिकायतें शामिल रहेंगी.
गौरतलब है कि Chief Minister समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में हर माह नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से करते हैं, इस दौरान समस्याओं की ऑनलाइन शिकायतों का निराकरण करने का प्रयास भी किया जाता है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
लाडली बहनों को मिलेंगी दो गाय? पूर्व सीएम की मांग पर सरकार का आ गया जवाब
हिना खान ने BB 19 के नॉमिनेशन की खोली पोल! क्या गौरव खन्ना को निकालने की है तगड़ी तैयारी? मेकर्स पर लगाया इल्जाम
बिहार चुनाव: तेजस्वी ने कहा NDA सरकार का जाना तय, महागठबंधन सहनी के अलावा भी डिप्टी सीएम बनाएगा
20 रुपये न देने पर 14 साल के छात्र ने सहपाठी का गला ब्लेड से रेता, फिर खुद पर किए वार.. हिला कर रख देगी ये खबर
सांसद मनोज तिवारी ने किया रामघाट का निरीक्षण, स्वच्छता अभियान में श्रमदान