भोपाल, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के नगरीय निकायों द्वारा शहरी बेघरों के लिये आश्रय स्थलों का संचालन एवं संधारण किया जा रहा है. यह व्यवस्था उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की देखरेख में किया जा रहा है.
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय निगरानी समिति की अध्यक्ष स्नेहलता श्रीवास्तव ने गुना, दतिया, ओरछा और विदिशा शहरों का सघन निरीक्षण किया. उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को देखा और इनमें निवासरत व्यक्तियों से बातचीत की.
निरीक्षण के दौरान संचालनालय के स्टेट मिशन मैनेजर सतीश श्रीवास्तव ने आश्रय स्थलों की वर्तमान स्थिति, प्रबंधन व्यवस्था और भविष्य की कार्य-योजना की जानकारी दी. राज्य सरकार नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले बेघरों को गरिमामयी जीवन प्रदान करने के लिये संकल्पित है. इस दिशा में बेहतरी के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कोटा में शराबी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, चार घंटे तक चला हंगामा
उदयपुर आधे शहर में 15 अक्टूबर को बिजली कटौती, दीपावली तैयारियों पर असर
नोएडा से भी बड़ा एक और शहर बसने जा रहा है! 80 गाँव होंगे शामिल, बदल जाएगी NCR की तस्वीर
अजमेर में बंजारों के डेरे पर हमला, दो बहनों की पिकअप से कुचलकर हत्या, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बारिश में खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री से मिला