धमतरी, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . किसान के खलिहान में रखे ट्राली को चोरी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों के पास से चोरी की ट्राली जब्त कर तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर आज जेल भेज दिया है.
पुलिस से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार मगरलोड थाना में किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन से चार अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के खलिहान पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी. पीड़ित किसान की रिपोर्ट को पुलिस ने गंभीरता से लिया और मूखबिर की सूचना पर संदेही शोएब खान उर्फ राजा 29 वर्ष, देवनारायण ध्रुव 21 वर्ष निवासी ग्राम कमईपुर, थाना मगरलोड, जिला धमतरी और मोहम्मद आबिद रिजवी 27 वर्ष निवासी संजय नगर वार्ड छह कांकेर निवासी को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया. आरोपितों ने ग्राम सोनझरी से ट्रैक्टर, नागर और ग्राम कसारवाही से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करना स्वीकार किया. आरोपितों के पास से चोरी की सामाग्री जब्त की गई. तीनों आरोपितों ने दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम कसावाही से भी ट्रेक्टर-ट्राली व नागर की चोरी की थी. तीनों आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने अन्य जिलों से जुड़ी चोरी की वारदातों की कड़ियां जोड़ते हुए जांच जारी रखे हुए है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

Jaipur के रिहायशी इलाके में आया तेंदुआ, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, लोगों में दहशत

बारामूला से बनिहाल जा रही ट्रेन के शीशे पर एक चील के टकराने से ट्रेन पायलट मामूली रूप से घायल

राणी सती मंदिर में मंगसीर बदी नवमी महोत्सव 10 से, शोभायात्रा 11 को

राष्ट्रपति ट्रंप पर न्यायाधीश की कठोर टिप्पणी, पोर्टलैंड में नेशनल गार्ड की तैनाती पर रोक लगाई

विजयता पंडित ने बताई बहन सुलक्षणा पंडित के आखिरी दिनों की हालत- वो 16 साल से बिस्तर पर थीं, कई सर्जरी हुईं




