आगरा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कैबिनेट मंत्री Uttar Pradesh सरकार बेबी रानी मौर्य हाथरस से लखनऊ जाते वक्त उनकी कार लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बराबर चल रहे ट्रक से टकरा गई जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन इस हादसे में मंत्री सुरक्षित हैं उनको कोई गंभीर चोट नहीं आई.
शुक्रवार को बेबी रानी मौर्य मंत्री Uttar Pradesh सरकार अपनी सरकारी गाडी द्वारा जनपद हाथरस में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, हाथरस से लखनऊ जा रही थीं. रास्ते में रात्रि करीब 8:45 बजे जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र नसीरपुर अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 56 किमी0 पर उक्त गाडी के साईड में चल रहे ट्रक नं0-यूपी 80 डीटी 2878 का अचानक टायर फटने के कारण ट्रक साईड से मंत्री की गाडी से टकरा गया जिससे गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी . मंत्री को कोई गंभीर चोट नहीं है.
घटना की सूचना पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप बच गया. मौके पर पुलिस और यूपीडा कर्मचारियों द्वारा मंत्री को सकुशल पाकर चैन की सांस ली. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क के किनारे कर मंत्री को दूसरी कार द्वारा रात्रि करीब 9. 20 बजे सकुशल लखनऊ के लिए रवाना किया गया. मंत्री के साथ उनके पति प्रदीप मौर्या साथ थे वह भी सुरक्षित हैं. बेबी रानी मौर्य वर्तमान में Uttar Pradesh सरकार में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री हैं तथा मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं.
आगरा के भाजपा नेताओं द्वारा मंत्री से मोबाईल फोन पर जब उनका हाल-चाल जाना गया तो उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित हैं चिंता की कोई बात नहीं है. अचानक गाड़ी टकराने और झटका लगने के कारण मामूली तौर पर चोट है. इस Road Accident में मंत्री के सुरक्षित रहने की सूचना पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है.
—————
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
You may also like

3 हफ्ते तक रोज़ रगड़ता रहा 79 रूपए की 'फेयर एंड` हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना

किराए का मकान देखने जाते थे पति-पत्नी, कहते थे बस 4` शब्द, जाते ही फूट-फूटकर रोते थे मालिक

Ivy League यूनिवर्सिटीज में पढ़ना है? जानें कैसे 9वीं क्लास से ही शुरू करनी होगी एडमिशन की तैयारी

50 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक` पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है

सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी झारखंड के लिए गर्व की बात: हेमंत सोरेन





