अगली ख़बर
Newszop

उत्तर काेरिया की विदेश मंत्री की रूसी राष्ट्रपति के साथ अहम बैठक

Send Push

मॉस्को, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते सहयाेग के तहत उत्तर काेरिया की विदेश मंत्री चाे साेन हुई ने साेमवार काे यहां रूसी President व्लादिमीर पुतिन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मौजूदा वैश्विक राजनीतिक घटनाक्रम पर अहम विचार विमर्श किया.

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि उत्तर काेरिया की शीर्ष राजनयिक ने पुतिन के साथ क्रेमलिन में अत्यंत महत्वपूर्ण वार्ता की है. हालांकि रिपोर्टों में इस वार्ता का काेई तथ्यात्मक ब्याैरा नहीं दिया गया है.

गाैरतलब है कि यह वार्ता पिछले महीने पुतिन और उत्तर काेरिया के President किम जाेंग उन के बीच हुई बैठक के बाद हुई है.

इस बीच उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि साेन इुई ने इससे पहले रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावराेव के साथ एक अलग बैठक की जिसमें उन्हाेंंने यूक्रेन के खिलाफ पुतिन के युद्ध के लिए अपने देश के अटूट समर्थन की पुष्टि की.

उत्तर कोरिया ने हाल के महीनों में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की सहायता के लिए हजारों सैनिक और बड़ी मात्रा में सैन्य उपकरण भेजे हैं.

इस बढ़ते गठबंधन ने उत्तर काेरिया के President की उस मुखर विदेश नीति को बढ़ावा दिया है जिसके तहत वह अंतर्राष्ट्रीय ताैर पर अलग थलग ना रहकर अमेरिका के नेतृत्व वाले पश्चिमी देशाें के खिलाफ रूस के साथ एक संयुक्त मोर्चे की स्थापना का प्रयास कर रहे हैं.

पुतिन और जाेंग उन की मुलाकात सितंबर में चीन की राजधानी बीजिंग में हुई थी, जहां वे द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक प्रमुख सैन्य परेड में शामिल हुए थे.

अमेरिकी President डाेनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान 2019 में जाेंग उन की ‘परमाणु कूटनीति’ विफल होने के बाद से उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण काेरिया के साथ किसी भी प्रकार की बातचीत से परहेज किया है.

उधर इस समय में एशियाई देशाें की यात्रा कर रहे अमेरिकी President ने अपनी दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान किम जाेंग उन से एक बार फिर से मिलने की इच्छा जाहिर की है.

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें