उदयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan के सलूम्बर जिले के झल्लारा थाना क्षेत्र के धोला काकर गांव में sunday शाम दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें कुएं में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में दो सगी बहनें और पास ही रहने वाला एक बालक शामिल है. हादसे से गांव में शोक का माहौल है.
जानकारी के अनुसार लोकेश पुत्र रूपलाल मीणा (11), माया मीणा पुत्री चोखा मीणा (13) व खुशबू पुत्री चोखा मीणा (10) निवासी धोलाकाकर गटेड़ घर से नहाने की बात कहकर निकले थे. देर तक घर लौटकर न आने पर परिजन उन्हें ढूंढने पहुंचे. इस दौरान कुएं में तीनों के शव नजर आए, जिन्हें देखकर परिजन स्तब्ध रह गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को सलूम्बर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उपसरपंच दामोदर लाल ने बताया कि कुआं बारिश के कारण लबालब भरा हुआ था. संभावना है कि पैर फिसलने पर एक बच्चे को बचाने के प्रयास में अन्य दोनों भी डूब गए. मृतक छात्राएं कक्षा 7वीं और 5वीं में पढ़ती थीं. Monday को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. गांव में घटना से भारी शोक व्याप्त है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
You may also like

सटीक नजर, क्विक रिस्पॉन्स... इक्षक के समंदर में उतरते ही भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत

'बॉर्डर 2' से वरुण धवन का फर्स्ट लुक जारी, पर्दे पर बनेंगे 'देश का सिपाही' होशियार सिंह दहिया, फैंस बोले- फायर है

Old Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर! क्या पुरानी पेंशन योजना हमेशा के लिए बंद हो जाएगी?

पीएम मोदी इससे इनकार क्यों करते हैं कि ट्रंप से उनकी बात होती है... कांग्रेस ने कौन सा वीडियो पोस्ट कर उठाया सवाल

Jio Plan- जियो मात्र 355 रुपए में दे रहा हैं इतना कुछ, जानिए इसके बारे में





