वाराणसी, 20 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वाराणसी में दीपावली पर्व के अवसर पर लाखों रुपए के फूल माला कारोबार होने से फूल विक्रेताओं के चेहरे पर मुस्कान लौट आई. दीपावली पर सजावट के लिए बेचे गए गेंदे की मालाओं की अकेले बीस लाख रुपए के ऊपर की बिक्री हुई. वही, बाजार में गेंदे की मालाओं के रेट में Monday को भारी उछाल हुआ. छोटे गेंदे की माला 25 रुपए प्रति तो बड़ी गेंदे की माला दो सौ रुपए प्रति के दर से बिकती मिली.
वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन स्थित किसान फूल मंडी मंडी में सुबह से ही फूल एवं माला खरीदने वाले खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. फूल माला विक्रेता प्रमोद कुमार ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि फूल मंडी में इतनी भीड़ है, होली दिवाली के अवसर पर भीड़ होती ही है. दीपावली के अवसर पर विशेष रूप से मालाओं से लोग अपने घरों को सजाते हैं. पूजन सामग्री में भी मालाओं को शामिल करते हैं, गेंदा एवं गुलाब या चंपा जैसे फूलों की मालाओं की सबसे ज्यादा मांग बाजार में रहती है.
उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाला हर एक फूल माला विक्रेता या किसान जल्द से जल्द अपनी सामग्री बेच कर जाना चाहता है. आज सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ होने के कारण बहुत सारे विक्रेता अपनी सामग्री भेज कर वापस भी जा चुके हैं. आज मंडी में रौनक है और देर शाम तक बिक्री के सभी रिकार्ड टूटने के असर है.
वाराणसी में एक और बड़ी फूल मंडी के रूप में पहचाने जाने वाली चौक फूल मंडी में भी अपराह्न बारह बजे तक भारी मात्रा में गेंदा और गुलाब के मालाओं की बिक्री हुई. चौक मंडी में कमल के फूल की जोरदार बिक्री होती हुई पाई गई. कमल का फूल 10 से 25 रुपए प्रति के दर से बेचा गया. वही, गेंदे की माला 30 रुपए से लेकर 60 रुपए तक, गुलाब की माला 50 रुपए से लेकर 150 रुपए तक, सूरजमुखी का माला 50 रुपए प्रति की दर से बेची गई.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
भोपाल में प्रेमिका से नाराज युवक ने खुदकुशी की
0% Making Charge वाले गहनों में छिपा है ये बड़ा झांसा, जानें कैसे बचें
एक साल के बच्चे ने कोबरा को काटा, सांप की` हो गई मौत
Gold Price : धनतेरस के बाद सोना महंगा होगा या सस्ता? जानिए विशेषज्ञों की राय
Surya Ghar Bijli Yojana : सोलर पैनल पर सरकार दे रही ₹50,000 तक की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन