नई दिल्ली, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के यमुना विहार इलाके में साेमवार रात एक पिज्जाआउटलेट के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना में एक महिला समेत पांच लोग झुलस गए।
जिन्हे पुलिस ने तुरंत नजदीकी अस्प्ताल में भर्ती कराया। जहां चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इधर दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जता रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। पुलिस के मुताबिक घायलों की पहचान देवेश्वरी, निखिल, साहिल, शिवम और प्रवेज के रूप में हुई है। फिलहाल भजनपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के अनुसार सोमवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि यमुना विहार स्थित पिज्जा आउटलेट के स्टोर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही एक-एक कर दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
पति बोला- तुम जाओ बच्चों को मैं पाल` लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह
70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025: विजेताओं की पूरी सूची
कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद जय` भारतीय सेना… फिर अकाउंट से गायब हो गए 200000
खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 216` स्वर्ण मुद्राएं, बेचने गए बाजार तो हो गया ये कांड
कुंवारे युवाओं के सपनों का मतलब: शादी की तैयारी