बालोद, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh के बालाेद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के गुदुम गांव में बीती रात एक सड़क हादसे में एक नाबालिग युवक की माैत हाे गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है.
आज गुरुवार काे डौंडी थाना से मिली जानकारी के मुताबिक दो नाबालिग दोस्त बिना परिजनाें को बताए रात करीब 10 बजे मोटरसाइकिल से घूमने निकले थे. रात करीब 2 बजे अवारी नाला गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 14 वर्षीय एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल है.
घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मरच्यूरी में रखवाया गया. वहीं घायल किशोर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम उपरांत आज गुरुवार को परिजनों को सौप दिया है.
बताया जा रहा है कि मृतक के पिता रेलवे में कार्यरत हैं और उन्होंने दो महीने पहले ही नई मोटरसाइकिल खरीदी थी. दोनों किशोर उसी मोटरसाइकिल से रात में घूमने निकले थे, लेकिन यह सैर उनके लिए दर्दनाक साबित हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like

होटल केˈ कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒

होटल मेंˈ मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा﹒

इस गांवˈ में घरवाले अपनी बेटियों से कराते हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान﹒

ना श्मशानˈ ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 7 नवंबर 2025 : आज मार्गशीर्ष माह की द्वितीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय





