देहरादून, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian जनता पार्टी (भाजपा)ने 2027 में मिशन हैट्रिक को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है. इसी के तहत पार्टी के सभी मोर्चों की गतिविधियों के समन्वय के लिए प्रदेश प्रभारियों को जिम्मेदारी तय कर दी गई है. मोर्चों की कार्यकारिणी गठन के साथ पार्टी कार्यक्रमों में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करेंगे.
प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की ओर से पार्टी के सात मोर्चा के लिए प्रदेश पदाधिकारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनके अनुसार, आगामी दिनों में ये सभी मोर्चों की प्रदेश से लेकर जनपद और मंडल स्तर पर भी कार्यकारिणी गठित करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. वहीं पार्टी के कार्यक्रमों में सभी मोर्चों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.
युवा मोर्चा के लिए प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान,महिला मोर्चा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, किसान मोर्चा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट,अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के लिए प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल,अनुसूचित जाति मोर्चा के लिए प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के लिए प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत और अल्पसंख्यक मोर्चा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी प्रभारी के दायित्व का निर्वहन करेंगे.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
सुनील शेट्टी ने हाईकोर्ट में तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ याचिका दायर की
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की` ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet` लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर` भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार