जयपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की कच्ची बस्तियों में सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से नौ किलो सात सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी छोटे-छोटे पैकेट बनाकर ड्रग्स की डिलीवरी करते थे। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजे की कच्ची बस्तियों में सप्लाई करने वाले मुकेश बंजारा (38) निवासी हाथरस (उत्तर प्रदेश) हाल पालड़ी मीना जामडोली और संजय बंजारा (32) निवासी दत्तवास जिला टोंक हाल नाग तलाई गलता गेट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से नौ किलो सात सौ ग्राम गांजा जब्त किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जयपुर की जवाहर नगर और ट्रांसपोर्ट नगर कच्ची बस्तियों में ड्रग्स सप्लाई करना बताया। छोटे-छोटे पैकेट में ड्रग्स की डिलीवरी देना कबूल किया। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री चुनेगी: रामनाथ ठाकुर
'मिर्जापुर' में अपने किरदार को लेकर श्वेता त्रिपाठी ने कहा- मेरे पुराने दोस्त की तरह है 'गोलू'
महाराष्ट्र : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई राहत सामग्री, सरकार ने दिया मदद का भरोसा
कोर्ट में सीजेआई से क्यों किया दुर्व्यवहार, वकील राकेश किशोर ने बताई वजह
SMS fire tragedy: पूर्व सीएम गहलोत ने की न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग, भजनलाल सरकार पर साधा निशाना