भोपाल, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में राज्य स्तरीय वन्य जीव सप्ताह के पांचवें दिन sunday को वन्य जीव संरक्षण के लिये विभिन्न अशासकीय संस्थाओं एवं पर्यावरण में रुचि रखने वाले लगभग 600 लोगों ने सहभागिता की. दौड़ वन विहार गेट क्रमांक-2 से डिपो चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा और श्यामला हिल्स होते हुए बोट क्लब के पास वन विहार के गेट क्रमांक-1 पर समाप्त हुई. विजेताओं को Madhya Pradesh राज्य वन्य प्राणी बोर्ड के पूर्व सदस्य अभिलाष खांडेकर ने पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये.
वन्य जीव सप्ताह में सुबह 10:30 बजे से वनों में पर्यटन वन्य जीवों के संरक्षण में सहायक है” विषय पर शिक्षक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें 22 प्रतियोगियों ने भाग लेकर विषय पर पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे. इस अवसर पर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के संचालक विजय कुमार और सहायक संचालक डॉ. रूही हक उपस्थित थीं.
6 अक्टूबर के कार्यक्रमवन्य जीव सप्ताह के 6वें दिन 6 अक्टूबर को सुबह 6 से 8:30 बजे तक पक्षी अवलोकन शिविर का आयोजन किया जायेगा. छात्र-छात्राओं के लिये सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रेस्क्यू एवं वन्य प्राणी संरक्षण तथा अनुश्रवण के उपयोग में लिये जाने वाले उपकरणों की जानकारी देने के लिये कार्यशाला होगी. अन्य प्रतियोगिता में वाइल्ड लाइफ एवं नेचर एक्सपो कार्यक्रम सुबह 10 बजे होगा. साथ ही वन्य जीव संरक्षण के साथ विकास संभव है” विषय पर सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी. इसके अतिरिक्त मानव-वन्य जीव-सह-अस्तित्व, मिशन लाइफ तथा से नो टू प्लास्टिक से संबंधित विषयों पर पर्यटकों के लिये वॉक थ्रू क्विज कम एक्जीबिशन” वन विहार स्थित विहार वीथिका, स्नेक पार्क और टाइगर बाड़े पर किया जायेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
74 साल में पहली बार... सेविला ने बार्सिलोना को ऐसा पटका कि टूट गया बड़ा रिकॉर्ड, ला लीगा में रचा गया इतिहास
Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित प्रदेश के 11 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
Health Tips – जमीन पर सोना स्वास्थ्य के लिए होता हैं फायदेमंद, आइए जानें कैसे
ला लीगा 2025-26: सेविला ने बार्सिलोना को 4-1 से रौंदा
शंघाई मास्टर्स 2025: डिफेंडिंग चैंपियन जैनिक सिनर चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर