मुरादाबाद , 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुरादाबाद जनपद में Saturday को छह स्थानों पर आतिशबाजी की दुकानों में बिक्री शुरू हो गई. जोे 20 अक्टूबर तक जारी रहेगाी. दुकानें सजने के बाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं को परखा.
मुरादाबाद में छह स्थानों पर कुल 206 दुकानें लगेंगी. तीन दिन तक चली नीलामी की कवायद के बाद आतिशबाजी का बाजार शुक्रवार को फाइनल हो गया था. फुटकर दुकानदारों का किराया भी पहले से 15 हजार प्रति दुकान निर्धारित कर दिया गया था. मुरादाबाद में आज से छह स्थानों पर आतिशबाजी का बाजार लग गया है. इन छह स्थलों पर 206 दुकानों की संख्या तय की गई है जिसमें दुकानदार किराए पर दुकान लेकर बिक्री कर रहे है. मंडी समिति, बुद्धि विहार उत्तरी, बुद्धि विहार दक्षिणी, पारकर कालेज, पॉलीटेक्निक की नीलामी हुई थी जबकि ट्रांसपोर्ट नगर में 8 फुटकर दुकानें किराए पर संचालित होंगी. यहां की बोली नहीं लगी. आयुध प्रभारी विनय पांडे के अनुसार सभी स्थानों पर आज 18 से 20 अक्टूबर तक बिक्री होगी.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
एक दीया शहीदों के नाम वार मेमोरियल पब्लिक पार्क में मनाया
सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए मुस्लिम समाज के लोगाें ने किया उर्दू रामायण का वाचन
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी` पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स तभी उसने देख लिया फिर हुआ कुछ ऐसा
चाणक्य नीति: किन लोगों की मदद से बचना चाहिए?
जहरीले सांप होते हैं ये 3 लोग, ये मर भी` रहे हो तो इनकी मदद मत करना