एनएचएआई ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,रिटायर्ड मेजर बोले लाखों का नुकसान
एसडीएम बोले,लिपिकीय त्रुटि हुई थी, सुधार कर दिया गया
झांसी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . ग्वालियर रोड पर निर्माणाधीन फोरलेन के दायरे में अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन के मामले में लेखपाल द्वारा लगाई गई रिपोर्ट एक रिटायर्ड मेजर के लिए परेशानी का सबब बन गई. यहां तक कि sunday को उनकी जमीन पर निर्मित क्षेत्र को एनएचएआई द्वारा तोड़फोड़ करते हुए अपने कब्जे में ले लिया गया. जबकि रिटायर्ड मेजर इसे गलत बताते नजर आए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा इसकी शिकायत एसडीएम से भी की गई. लेकिन निस्तारण के पूर्व ही एनएचएआई ने यह कार्रवाई कर दी. वहीं एसडीएम सदर ने इसे लिपिकीय त्रुटि होना बताते हुए इसे सुधार कर देने की भी बात बताई और बताया कि वह दर्ज जमीन से ज्यादा जमीन पर काबिज थे. इसलिए यह कार्रवाई हुई.
दरअसल एनएचएआई द्वारा sunday को ग्वालियर रोड स्थित निर्माणाधीन फोरलेन के पास एक अतिक्रमण हटाते हुए कुछ निर्मित आकृति को भी तोड़ दिया. इस पर आपत्ति जताते हुए रिटायर्ड मेजर डॉ. एम सी अग्रवाल ने बताया कि यह क्षेत्र उनकी निजी संपत्ति था. उन्होंने बताया कि लेखपाल द्वारा एक रिपोर्ट लगाने की वजह से उन्हें इतना परेशान होना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी कुल .781 हेक्टेयर भूमि थी. इसमें से उन्होंने .348 हेक्टेयर जमीन सिंचाई विभाग को नहर के लिए दी थी. जिसे लेखपाल द्वारा रिपोर्ट में .384 हेक्टेयर दर्ज करने से ये पूरी परेशानी पैदा हुई है. उन्होंने बताया कि इसके लिए 15 दिन पूर्व उन्होंने एसडीएम सदर को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था. लेकिन अभी तक निस्तारण नहीं हुआ बल्कि आज एनएचएआई ने कार्रवाई करते हुए उनकी जमीन पर बने निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया. जिसमें उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है.
इनका है कहना
इस सम्बंध में एसडीएम सदर गोपेश तिवारी ने बताया कि मेजर एमसी अग्रवाल अपनी दर्ज जमीन से ज्यादा जमीन पर काबिज थे इसलिए एनएचएआई द्वारा निर्वाध सड़क निर्माण के लिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. उन्होंने यह भी बताया कि मामले में लिपकीय त्रुटि की शिकायत की गई थी. उसको ठीक कराया गया है. उसकी प्रति संभवतः Monday तक शिकायतकर्ता के पास तक पहुंच जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा

बेंगलुरु में चालान से बचने के लिए व्यक्ति ने पहना कढ़ाई, वीडियो हुआ वायरल

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला

बिहार में अजगर की दहशत: 20 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया





