नमो घाट पर वीवीआईपी और आम लोगों की आवाजाही की व्यवस्था
वाराणसी, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी में मंगलवार को देव दीपावली की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया. पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंडलायुक्त एस राजलिंगम और ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने नमोघाट, राजघाट से लेकर रविदास घाट तक एनडीआरएफ के मोटर बोट से गंगा में भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया. अफसरों ने राजघाट, निषादराज घाट, प्रहलाद घाट, तेलियानाला घाट, सक्का घाट, गोला घाट, त्रिलोचन घाट, बद्रीनारायण घाट, गाय घाट, शीतला घाट, बूंदीपरकोटा घाट, ब्रह्मा घाट, पंचगंगा घाट, मर्णिकनिका घाट, हरिश्चंद्र घाट, निरंजनी घाट होते हुए रविदास घाट पर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश दिया.
मंडलायुक्त ने नमो घाट पर वीवीआईपी और आम लोगों की आवाजाही की व्यवस्था, जरूरी स्थानों पर बैरिकेडिंग, स्मार्ट लाइटिंग, फ्लोरल डेकोरेशन, मंच व सेफ हाउस, आरती वाले स्थान, रूट चार्ट व यातायात व्यवस्था, एक्सेस कंट्रोल आदि के बाबत विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने चेतसिंह किले पर लेजर लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था को परखा. गंगा उस पार और ललिता घाट के सम्मुख रेती में दीप प्रज्जवलन वाले स्थानों की मार्किंग के लिए लगे अधिकारियों और ग्रीन आतिशबाजी वाले स्थानों पर तैनात अधिकारियों से बातचीत कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली.
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे.
————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

अमेरिका के केंटुकी में कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

बिहार में नवंबर 2025 के लिए स्कूलों की छुट्टियों की जानकारी

पैसा रखें तैयार, 70 करोड़ का Mahamaya Lifesciences IPO 11 नवंबर से खुलेगा, प्राइस बैंड 108-114 रुपये

दुष्ट पतिˈ में पाएं जाते हैं ये लक्षण कहीं आपका भी पति तो नहीं करता है आपके साथ ये सब﹒

Bigg Boss 19 New Captain: अमल मलिक बने घर के नए कैप्टन, गौरव खन्ना की उम्मीदों पर फिरा पानी, फरहाना-मृदुल में बहस




