फिरोजाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उच्च शिक्षा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शुक्रवार को कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 563 रियासतों को एक कराने का ऐतिहासिक कार्य किया था. यदि सरदार पटेल ना होते तो भारत देश कई टुकड़ों में बंट जाता. उन्होंने बटे हुए भारत को एकता दी.
Uttar Pradesh सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शुक्रवार को फिरोजाबाद में पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है. प्रधानमंत्री मोदी की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. केंद्र और राज्य सरकारें इसी दिशा में समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं. उन्होंने विकसित भारत’ के निर्माण में युवाओं की भूमिका को सबसे अहम बताया. उन्होंने उच्च शिक्षा संस्थानों से अपील की कि वे छात्रों को नवाचार, कौशल विकास और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में प्रेरित करें, ताकि वे देश के भविष्य के निर्माता बन सकें. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और तकनीकी क्षेत्रों में हो रहे तीव्र विकास से भारत वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां छू रहा है.
कैबिनेट मंत्री ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 31 अक्टूबर को आने वाली 150वीं जयंती से संबंधित कार्यक्रमों की भी जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी. उनके आदर्श आज भी राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
उन्होंने बताया कि उनकी जन्म जयंती वर्ष पर ऐसे कार्यक्रम होंगे जिससे जनता तक उनके बारे में जानकारियां पहुंच सके. उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर पदयात्राओं का भी आयोजन किया जा रहा है. इन पदयात्राओं में 500 से लेकर 1000 लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. यह पदयात्रा 8 से लेकर 10 किलोमीटर की होगी. वहीं हर विद्यालय में प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी. जिससे आने वाली नस्लाें को सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे में जानकारी मिल सके.
इस दौरान भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

'भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में नए आयाम छू रहा', दिल्ली एम्स के दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा ने युवा डॉक्टरों से की खास अपील

East Central Railway Apprentice: 1149 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, चेक कर लें डिटेल्स

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ यौन हिंसा, अभियुक्त गिरफ़्तार

एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दी और परिवारवाद समाप्त किया: अमित शाह

IND vs AUS: दो लगातार डक के बाद पहला रन, वो मिलियन डॉलर मुस्कान, किंग कोहली की इस अदा पर फिदा हुआ सोशल मीडिया





