अगली ख़बर
Newszop

डेविस कप लीजेंड और जोकोविच के 'टेनिस गुरु' निकोल पिलिच, का 86 वर्ष की आयु में निधन

Send Push

New Delhi, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) .क्रोएशिया के टेनिस लीजेंड और नोवाक जोकोविच के शुरुआती कोच निकोल पिलिच का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. इस बात की जानकारी क्रोएशियन टेनिस संघ ने मंगलवार को दी.

पिलिच ने 1988 से 1993 के बीच जर्मनी को तीन डेविस कप खिताब दिलाए थे. इसके अलावा उन्होंने 2005 में क्रोएशिया को उसका पहला डेविस कप जीतने में मार्गदर्शन किया और 2010 में सर्बिया की टीम को भी बतौर सलाहकार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

नोवाक जोकोविच, जो 12 साल की उम्र में पिलिच की जर्मनी स्थित अकादमी से जुड़े थे, उन्हें अपना टेनिस डैड कहते हैं. 2018 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में जोकोविच ने लिखा था—

“निकी मेरे जीवन और टेनिस के सबसे महत्वपूर्ण मेंटर्स में से एक रहे हैं. उनकी अकादमी में बिताया गया समय मेरे खेल और करियर पर गहरा असर डालता है.”

क्रोएशियन टेनिस संघ ने बयान जारी कर कहा, “वह हमारे देश के अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों और कोचों में से एक थे.”

जोकोविच ने भी उन्हें याद करते हुए लिखा कि, “वह एक सफल खिलाड़ी और उससे भी ज्यादा सफल कोच थे.”

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें