पन्ना, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की रत्नगर्भा नगरी पन्ना में आये दिन किसी न किसी की किस्मत चमकती रहती है. इसी क्रम में शुक्रवार को फिर एक व्यक्ति को पांच हीरे मिले. जिससे उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
जानकारी के अनुसार बृजेंद्र कुमार शर्मा निवासी सिरस्वाहा ने भरका उथली हीरा खदान मे हीरा खोदने का कार्य किया. जिसे एक साथ पांच हीरे मिले जिनकी बजारू अनुमानित कीमत 10 लाख बताई जा रही है. जिसे उसने हीरा कार्यालय मे जमा करा दिया है. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि तीन उज्जवल किस्म के हीरे जिनका वजन 0.74 कैरेट, 2.29 कैरेट तथा 0.77 कैरेट है तथा ऑफ कलर के दो हीरे मिले हैं जिनका वजन 1.08 कैरेट एवं 0.91 कैरेट है. उपरोक्त पांचों हीरों का वजन 5.79 कैरेट है. जिन्हें आगामी नीलामी मे रखा जायेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like

पत्नी की गर्दन काटी और सिर लेकर रोड पर घूमता रहा, खौफनाक कांड पर पति को 21 महीने बाद उम्रकैद की सजा

सिर्फ मीठा खाने से नहीं होता मधुमेह, जान लें इसके पीछे के असल कारण

Anjali Arora का सेक्सी डांस वीडियो देख बेकाबू हुए फैंस, नोरा फतेही को भी छोड़ा पीछे!

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, अब IRCTC पर Aadhaar लिंक करना होगा अनिवार्य

प्याज केˈ दो गोल टुकड़े को गर्दन के दोनों तरफ रगड़ने से थाइराइड का जड़ से सफाया, ये है वैज्ञानिक दावा, जरूर पढ़े और शेयर करे﹒





