गुमला, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बेरोजगारी दूर कर महिलाओं की उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुधवार को बिशुनपुर प्रखंड परिसर में क्रिस्प आलू चिप्स प्रसंस्करण इकाई, पीवीटीजी वन धन विकास केंद्र, जेहनगुटवा का शुभारंभ किया गया.
इस इकाई का संचालन 95 महिलाएं करेंगी. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने किया. उन्होंने महिलाओं को जागरूक और प्रेरित करते हुए कहा कि यह पहल आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है.
उन्होंने उत्पाद की गुणवत्ता बनाए रखने और मार्केटिंंग पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी बिशुनपुर ने महिलाओं को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और उन्हें मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र जरिका ने महिलाओं को नए कार्य के शुभारंभ पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए गुणवत्ता, मेहनत और प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी जरूरी है.
इस अवसर पर डीएम एफआई संदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिशुनपुर, जेएसएलपीएस के बीपीएम, बीसी, बीएल सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हलचल: राजवीर जवंदा का निधन और बिग बॉस 19 की कंट्रोवर्सी
बिहार तकनीकी सेवा आयोग में 2,747 जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती
मध्यप्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर: आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए
Coldrif cough syrup: कफ सिरप कांड में 20 बच्चों की मौत के बाद एक्शन में प्रशासन, दवा बनाने वाली कंपनी का मालिक हिरासत में
मध्य प्रदेश पुलिस में उप-निरीक्षक और सुभेदार पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना