अमेठी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . Monday की शाम को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के सामने हुए बम धमाके में मारे गए आम नागरिकों के दिवंगत आत्मा की शांति तथा आतंकवाद के खात्मे हेतु मंगलवार की शाम को अखिल Indian विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी सहित ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी सहित बीजेपी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आम जनमानस शामिल हुए.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम को यह कैंडल मार्च अमेठी रेलवे स्टेशन से होते हुए राजर्षि तिराहा तहसील के सामने कोतवाली तिराहा होते हुए गांधी चौक हनुमानगढ़ी मंदिर पोस्ट ऑफिस के सामने से होते हुए अंबेडकर तिराहे पर समाप्त हुई. जहां पर सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि समर्पित किया. इस दौरान भीड़ ने आतंकवाद मुर्दाबाद और आतंकियों को गिरफ्तार करो के नारे लगाए.
अखिल Indian विद्यार्थी परिषद अमेठी के तहसील संयोजक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि दिल्ली में हुए कार्यकर्तापूर्ण बम कांड का हम लोग घोर निंदा करते हैं. हम सब भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस कायरतापूर्ण कार्य करने वालों के खिलाफ जांच कमेटी बैठाते हुए इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए.
वहीं पर ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि अब पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान में भी ऑपरेशन सिंदूर चलाने की जरूरत है. हम लोगों को ही नहीं बल्कि 140 करोड़ जनता को पूर्ण विश्वास है कि भारत सरकार इस कायरतापूर्ण कार्य करने वाले आतंकियों को सबक जरूर सिखाएगी.
इस कैंडल मार्च में अखिल Indian विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री युवराज, जिला प्रमुख डॉ धनंजय सिंह, संजय नगर प्रचारक, अनिकेत मिश्रा नगर मंत्री, सिद्धार्थ सिंह तहसील संयोजक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पवन जिला प्रचारक, दिलीप नगर कार्यवाहक, अनूप अग्रवाल, पवन कुमार वर्मा, राकेश कुमार पांडेय, अजय कुमार तिवारी,शरद चंद्र मिश्रा और ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी तथा उपाध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्रा सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

ये 2 चीजेंˈ दांतों पर जमी पीली परत को करेंगी साफ, दांतों को मिलेगी मजबूती, एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें इस्तेमाल

सबसे शक्तिशाली जड़ीˈ बूटी: 40-80 की उम्र तक भी हेल्दी और बीमारियों से दूर रहने के लिए 5 पावरफुल आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ

इस खूबसूरत एक्ट्रेसˈ को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒

अगर आपको भीˈ लगती है बार बार नजर, तो आजमाएं दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे﹒

16 साल केˈ छात्र के प्यार में पागल हुई क्लास टीचर फ़िर हुआ कुछ ऐसा की कोर्ट पहुँच गया मामला…﹒





