रांची, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची के कांके थाना पुलिस ने चोरी के सात बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित का नाम तनवीर अंसारी है. वह कांके का रहने वाला है. इसके पास निशानदेही पर चोरी के अलग-अलग सात बाइक बरामद किये गये है.
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने Saturday को बताया कि कांके थाना अन्तर्गत 14 अक्टूबर को चोरी हुई बाइक के बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने कांके रिंग रोड स्थित लॉ यूनिवर्सिटी के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लड़का को बाइक के साथ पकड़ा. इसके पास बाइक का कोई दस्तावेज नहीं था. पूछताछ करने पर उसने बताया कि 14 अक्टूबर को होचर रिंग रोड स्थित शराब दुकान के पास से रात में 08.30 बजे के करीब में बाइक चुराया था. इसके अलावा बुकरू से घर के बाहर लगे हुए एक सुपर स्पलेण्डर बाइक चोरी किया था. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह रांची जिला के अन्य थाना क्षेत्र से अपने सहयोगी साहिल, समाउल, चरकु के साथ मिलकर कई बाइक चोरी किया है. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि सभी चोरी की बाइक हुसीर स्थित उसके घर के पीछे छिपा कर रखा हुआ है. पुलिस टीम ने सभी बाइक को वहां से बरामद किया. बरामद बाइक में कुछ बाईक का चेचिस नंम्बर मिटाकर नया चेचिस नम्बर पंच करवा दिया गया है. साहिल को कुछ दिन पहले हीं कांके थाना ने घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास में पकड़कर जेल भेजा है. पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि चरकु एवं समाउल वर्तमान में जेल में बंद है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लिया पति का` बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
खाने से पहले थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते` हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है लिवर की` संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दीपावली और गोवर्धन पूजा की दी शुभकामनाएं
जशपुर : करमा महोत्सव हमारी प्राचीन और गौरवशाली परंपरा का प्रतीक: मुख्यमंत्री साय