कुल्लू, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. नशा तस्करी का मामला शुक्रवार काे उस दौरान सामने आया जब पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुंतर के समीप एक रिहायशी मकान में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने बड़ा भूईंन स्थित रिहायशी मकान की तीसरी मंजिल में किराएदार के वहां दबिश दी. दबिश के दौरान पुलिस ने मौका से 610 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Superintendent of Police डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राजकुमार (32) पुत्र धर्म चन्द वार्ड न. 2 गांव सुईभरा डाकघर पिपलागे तहसील भून्तर जिला कुल्लू के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
शाहरुख खान बने बिलियनेयर, हुरुन रिच लिस्ट में शीर्ष पर
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025: अंतिम दिन का उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस राशि के पुरूषों की अपनी पत्नी` से कभी नहीं बनती हैं कहीं आप भी तो नहीं है शामिल
इंदौर के दो व्यापारियों से पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे को लेकर पूछताछ
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस` आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..