फिरोजाबाद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . न्यायालय ने Saturday को हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उस पर अर्थ दंड लगाया है. अर्थ दंड न देने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
थाना सिरसागंज के क्षेत्र भडपुरा निवासी गंगा सिंह की 16 अगस्त 2020 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह प्रातः टहलने जा रहे थे. उसी दौरान उन पर हमला किया गया था. इस मामले में गंगा सिंह के पुत्र हरवेंद्र सिंह ने राम खिलाड़ी पुत्र जयवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वह भडपुरा का रहने वाला है. पुलिस ने विवेचना के बाद उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया.
मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या दो सर्वेश कुमार पांडेय की अदालत में चला. अभियोजन की पैरवी एडीजीसी अवधेश शर्मा ने की. उन्होंने बताया कि मुकदमे के दौरान कई गवाहों ने गवाही दी. कई साक्ष्य न्यायालय में पेश किए गए. गवाहों की गवाही तथा साक्ष्य के आधार पर न्यायालय ने राम खिलाड़ी को हत्या का दोषी माना. न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उस पर 50 हजार रुपया अर्थ दंड लगाया है. अर्थ दंड न देने पर उसे एक वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

चित्रकूट में रोडवेज बस और बोलेरो में भीषण टक्कर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, पांच गंभीर घायल

Mumbai: नरीमन पॉइंट से विरार सिर्फ 35 से 40 मिनट पहुंचेंगे, कोस्टल रोड प्रोजेक्ट पर पीयूष गोयल ने दिया बड़ा अपडेट

गुरबाज, जादरान का अर्धशतक, अफगानिस्तान ने तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 9 रन से हराया

OPEC+ Oil Output: एक और अग्निपरीक्षा... 8 देशों ने मिलकर लिया ऐसा फैसला जिसका भारत पर होगा सीधा असर, क्यों बढ़ी टेंशन?

सम्राट विक्रमादित्य ने न्याय, शौर्य व सुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया: मुख्यमंत्री डॉ यादव





