बेतिया, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं अवैध धन के उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के विभिन्न स्थानों पर एसएसटी टीम द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान सहोदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा चौक स्थित एसएसटी चेक प्वाइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अनिल कुमार (उम्र 27 वर्ष), पिता–योगेंद्र महतो, निवासी–पंचगाछिया वार्ड संख्या 05, थाना–सहोदरा के पास से ₹6,28,000 (छह लाख अट्ठाइस हजार रुपए) नकद बरामद किया गया.
बरामद नगद राशि के संबंध में उक्त व्यक्ति कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. जांच दल ने उसके प्लैटिना मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या BR-22BK-0975) को भी जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई CAPF फोर्स (SSB) के सहयोग से एवं SST प्वाइंट पर तैनात दंडाधिकारी की उपस्थिति में की गई. बरामद राशि के संबंध में अग्रिम जांच एवं विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like
प्रमोद सावंत और देवेंद्र फडणवीस ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक को श्रद्धांजलि दी
मार्नस लाबुशेन को एशेज में वापसी की उम्मीद, किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी को तैयार
बारिश के बीच भारतीय बल्लेबाजों का 'फ्लॉप शो', ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य
राज्यपाल बागडे ने दीप पर्व की शुभकामनाएं दी
त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाकर पुलिस का करें सहयोग : एसपी