अगली ख़बर
Newszop

मप्र में हर मतदाता का होगा वेरिफिकेशन, एसआईआर को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश

Send Push

– मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को एसआईआर के बारे में कराएं अवगतः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh में भी 230 विधानसभा सीटों के हर बूथ की वोटर लिस्ट की गहनता से जांच की जाएगी. हर मतादाता का वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने Monday को उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश में शुरू हो रहे एसआईआर (मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण की एसआईआर की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसमें Madhya Pradesh भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी जिले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें एसआईआर की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराएं. साथ ही ईआरओ भी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर एसआईआर की जानकारी दे.

उन्होंने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इस बीच 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बीएलओ को ट्रेनिंग दी जाएगी. बीएलओ द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा. ड्रॉफ्ट रोल का प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा. दावा आपत्तियों के आवेदन 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक लिए जाएंगे. इसके बाद 7 फरवरी 2026 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. बैठक के दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रताप सिंह जादौन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव, सुरभि तिवारी और राजेश यादव उपस्थित रहे.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें