अकारा, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . घाना ने sunday को अपने अंतिम क्वालिफायर मुकाबले में कोमोरोस को 1-0 से हराकर 2026 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया.
मैच में सिर्फ एक अंक की जरूरत होने के बावजूद घाना ने आक्रामक शुरुआत की. कोमोरोस, जिसने क्वालिफायर में घाना को एकमात्र हार दी थी, ने कड़ा मुकाबला पेश किया और तीसरे मिनट में ही गोल करने का मौका बनाया. हालांकि पहला हाफ गोलरहित रहा.
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही टोटेनहम हॉटस्पर के मिडफील्डर मोहम्मद कुडुस ने 47वें मिनट में गोल दागकर लगभग 35 हजार दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
इस जीत के साथ घाना ने ग्रुप I में 25 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया. मदागास्कर 19 अंकों के साथ दूसरे और माली 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. वहीं कोमोरोस, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक और चाड क्रमशः 15, 8 और 1 अंक के साथ पीछे रहे.
घाना इससे पहले 2006, 2010, 2014 और 2022 में फीफा विश्व कप खेल चुका है. टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में रहा था, जब वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
IND vs WI 4th Day Highlights: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खूब किया परेशान, फिर भी जीत के करीब टीम इंडिया, आखिरी दिन बनाने होंगे 58 रन
जींद : बिना वैध दस्तावेजों के घी फैक्टरी चलाने पर मामला दर्ज
सिवनीः दुर्लभ औषधीय पौधा चित्रक पर पड़ी गश्ती दल की नज़र
रोजर मूर: दर्जी के बेटे जो बने जेम्स बॉन्ड, हमेशा माना 'भारत दिल पर करता है राज'
दिवाली 2025 के मौके पर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते समय इन 5 ट्रैप्स से बचें