Next Story
Newszop

बेतिया में परिवार कल्याण मेला का आयोजन

Send Push

बेतिया, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । परिवार नियोजन कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में जनसंख्या नियंत्रण पखवारा आयोजित हो रहा है। इसी के तहत शनिवार को परिवार कल्याण मेला का आयोजन पीएचसी हरनाटांड बगहा-2 में किया गया। इसका उद्घाटन एमओआईसी डॉ राजेश कुमार सिंह नीरज ने किया।

इस अवसर पर विशेष शिविर लगाया गया जिसमें महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबन्दी के लिए लोगों को जागरूक किया गया साथ हीं अंतरा, छाया, कंडोम आदि गर्भनिरोधक साधन का वितरण किया गया। बीसीएम अनिल कुमार ने कहा कि स्थायी व अस्थायी विधियों को अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस दरम्यान महिलाओं को सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बताया गया कि दस्त या डायरिया जैसी शिकायत हो तो उसे ओआरएस एवं जिंक की गोली आशा या स्वास्थ्य केंद्र से लेकर दें। दिक्कत हो तो बिना देरी किए सीधे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चे को लेकर आएँ।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्टॉप डायरिया कार्यक्रम के तहत प्रत्येक परिवार में ओआरएस एवं जिंक का वितरण किया जाना है। इसके लिए जिला से 80 हजार ओआरएस एवं 5 पांच लाख जिंक टैब प्राप्त किया गया है। इसका वितरण आशा फैसिलिटेटर एवं आशा के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Loving Newspoint? Download the app now