कोलकाता, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोलकाता के उपनगरीय क्षेत्र बारूईपुर स्थित आवासीय परिसर ईडेन मेघबालिका में लगातार तीसरे वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. पांच दिनों तक चले इस महा उत्सव के दौरान मेघबालिका के निवासियों ने बढ चढ कर देवी की आराधना में भाग लिया.
हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरे विधि विधान से मां दुर्गा की आराधना की गई. इस दौरान प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें मेघबालिका निवासियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल एवं सामूहिक नृत्य, गायन, नाटक का मंचन सहित कई प्रकार के कार्यक्रम देखने को मिले. आयोजकों ने बताया कि इस बार परंपरागत पूजा थीम को तरजीह दी गई. इस पूरे आयोजन के दौरान आवासन में रहने वाले लोग एक सूत्र में बंधे नजर आए.
विजयादशमी के दिन सिंदूर खेला और धुनुची नाच में भी आवसन की महिलाओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया. ततपश्चात प्रतिमा विसर्जन के साथ ही इस वृहद आयोजन का समापन हुआ.
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप
You may also like
रोहित शर्मा की तो गई, पर सूर्यकुमार यादव की टी20 कप्तानी से खतरा टला? अजीत अगरकर के इस बयान से समझिए
फिलिस्तीनी अथॉरिटी के प्रमुख ने 'गाजा डील की प्रगति' को बताया 'रचनात्मक'
PNB FD Scheme: घर बैठे कमाएं शानदार रिटर्न
सांप के साथ खिलवाड़: एक खतरनाक वीडियो जो आपको चौंका देगा
जुबिन गर्ग की मौत: सिंगापुर में जहर देने का आरोप, जांच जारी