रामगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
रामगढ़ जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र में चेनगड्डा गांव के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. Saturday को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर रही है. ओपी प्रभारी अख्तर अली ने बताया कि एक कुट्टी दुकान के पास महिला का शव होने की सूचना मिली थी. संदिग्ध अवस्था में मिली लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके साथ कुछ अनहोनी हुई थी. कुट्टी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया है. शुक्रवार की देर रात एक ट्रक ड्राइवर और महिला के बीच हो रही हाथापाई से स्पष्ट है कि महिला के साथ मारपीट की गई है. लेकिन हत्या की वारदात सीसीटीवी में कैद नहीं हुई है. ट्रक का नंबर भी पुलिस को मिला है. इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल महिला की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीर विभिन्न थाना क्षेत्र और गांव में भेजी गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया है.
कुट्टी दुकान के मालिक सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उसके मजदूरों ने सबसे पहले शव देखी. इसके बाद जब सुरेंद्र कुशवाहा पहुंचे तो पुलिस को इसकी सूचना दी. उन लोगों ने कुट्टी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद महिला की पहचान तो नहीं की, लेकिन ट्रक का नंबर पुलिस को जरूर उपलब्ध करा दिया. महिला कहां से आई थी इसका पता उन्हें नहीं है.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
AFG vs BAN: मैदान पर दर्दनाक हादसा... चोटिल खिलाड़ी बैटिंग करने आया, एक गेंद बाद ही व्हीलचेयर पर छोड़ना पड़ा मैदान
न क्लास, न कोचिंग… घर बैठे ऐसे करें किसी भी परीक्षा की तैयारी, होंगे 7 बड़े फायदे
बड़ी खबर LIVE: पाकिस्तान-अफगान बॉर्डर पर जबरदस्त झड़प, पाक आर्मी के 12 जवान मारे गए, कई चौकियों पर तालिबान का कब्जा
शादी करा रहे पंडित के साथ ही भाग` गई दुल्हन साथ ले उड़ी 1.5 लाख के गहने
विष्णु नागर का व्यंग्यः चीफ जस्टिस पर चला जूता अब सनातनी होकर पूजनीय हो चुका है, एक दिन इसका भी मंदिर बनेगा!