प्रभारी कुलपति, विभागाध्यक्ष सहित अध्यापकों ने दी बधाई
अनूपपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के तीन छात्रों ने Madhya Pradesh लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित Examination में सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) के पद पर चयन हुआ है. इस सफलता पर शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने विभागाध्यक्ष प्रो. रक्षा सिंह एवं विभाग के समस्त संकाय सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विभागीय शैक्षणिक उत्कृष्टता,सुदृढ़ मार्गदर्शन तथा विद्यार्थियों की सतत मेहनत का प्रतिफल है. विश्वविद्यालय परिवार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं.
बताया गया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने Madhya Pradesh लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित Examination में विभाग के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों प्रियांका उइके, तरुण कवरे एवं धर्मेंद्र निनामा का चयन आयोजित Examination में सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) के प्रतिष्ठित पद पर हुआ है. यह उपलब्धि विभाग के इतिहास में पहली बार प्राप्त हुई है तथा इसने न केवल विभाग अपितु संपूर्ण विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
दिवाली से पहले बरसेगा पैसा, इन राशियों पर होगी माता लक्ष्मी की खास कृपा!
बिहार: चाणक्य प्रकाश ने दाखिल किया नामांकन, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब
गौतमबुद्ध नगर में त्योहारों के मद्देनजर 18 से 23 अक्टूबर तक धारा 163 लागू
धनतेरस की रात करें ये छोटा-सा उपाय, होगा बड़ा फायदा!
कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं किसान : शिवराज सिंह चौहान