New Delhi, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के एलिमिनेटर-1 में पटना पाइरेट्स ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स को 48-32 के बड़े अंतर से हराकर एलिमिनेटर-2 में प्रवेश किया. यह पटना की लगातार सातवीं जीत है, जबकि एक दिन पहले मौजूदा चैंपियन Haryana स्टीलर्स को हराने वाली जयपुर की इस हार के साथ टूर्नामेंट की चुनौती खत्म हो गई.
पटना की जीत में टीम के स्टार रेडर अयान (20 अंक) फिर से हीरो बने. इस प्रदर्शन के साथ वे सीजन 12 के सबसे सफल रेडर भी बन गए. डिफेंस में नवदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हाई-5 पूरा किया और एक अहम मौके पर टीम को ऑलआउट से बचाया, जब जयपुर वापसी की स्थिति में थी. जयपुर के लिए अली समाधी और विनय ने 10-10 अंक हासिल किए.
मैच की शुरुआत से ही पटना ने दबदबा बनाया. अयान के चार अंकों की बदौलत टीम ने पहले पांच मिनट में ही जयपुर को ऑलआउट कर 10-3 की बढ़त ले ली. जयपुर ने वापसी की कोशिश की, लेकिन पटना के डिफेंस ने समाधी को लपककर उनकी गति रोक दी. पहले क्वार्टर तक पटना सात अंकों से आगे था.
दूसरे हाफ में पटना ने अपने आक्रामक खेल को और तेज किया. अयान और नवदीप की जोड़ी ने मिलकर लगातार अंक जोड़े. दूसरे ऑलआउट के बाद पटना ने 20-10 की मजबूत बढ़त बना ली. तीसरे ऑलआउट के साथ स्कोर 29-11 पहुंच गया, और इसी के साथ अयान ने अपना सुपर-10 भी पूरा किया.
जयपुर ने दूसरे हाफ की शुरुआत में कुछ देर के लिए वापसी के संकेत दिए. विनय और समाधी ने मिलकर स्कोर को 24-34 तक पहुंचाया, लेकिन इसके बाद पटना के डिफेंस ने खेल की दिशा फिर पलट दी. नवदीप ने समाधी पर सुपर टैकल करते हुए टीम के लिए अयान को रिवाइव कराया, और इसके बाद अयान ने जयपुर की वापसी की सारी उम्मीदों पर विराम लगा दिया.
अयान के शानदार प्रदर्शन के साथ पटना पाइरेट्स ने न सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि एक बार फिर टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीमों में अपनी पहचान कायम की.
अब पटना का सामना एलिमिनेटर-2 में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगू टाइटंस के बीच होने वाले मिनी क्वालीफायर के विजेता से होगा.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

रात को चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का, दोनों` मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर…

ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन` और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू

ये है भारत का आखिरी स्टेशन! यहां से पैदल चलकर पहुंच` सकते हैं विदेश जानिए इस अनोखे रेलवे स्टेशन का रहस्य

दिल्ली में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची

कानपुर में मासूम की हत्या: प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया





