चंडीगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Punjab के Chief Minister भगवंत मान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो रहे हैं तो करतारपुर का कॉरिडोर भी खुला रहना चाहिए. इससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और दोनों देशों में व्यापार, रोजगार और आपसी भरोसे के नए रास्ते खुलेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग की धर्म और जाति से जुड़ी टिप्पणी पर कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. मैं गुरु के घर आया हूं. जो लोग इस तरह की भावना रखते हैं, उन्हें स्वयं इसका एहसास हो जाएगा कि वो गलत हैं. मैं उनके लिए भी प्रार्थना करता हूं कि परमात्मा उन्हें समझ और मार्गदर्शन प्रदान करें.
Chief Minister ने कहा कि Punjab गुरु, पीर और शहीदों की धरती है और उनकी प्रार्थना है कि परमात्मा इस धरती पर बसने वाले लोगों को समझ, बल और सही मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करे. उन्होंने यह भी कहा कि गुरु साहिब ने जो जिम्मेदारी हमें दी है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की ताकत हमें मिले.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like

क्या वो SIR का समर्थन करते हैं... और चुनाव आयोग ने खारिज कर दिए राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप

'जमीन पर गुस्सा... बूथ पर NDA के लिए प्यार', मिथिलांचल की वि़डंबना और इलाके का अनसुना दर्द जानकर हो जाएंगे हैरान

बिहारवासी बीजेपी-जेडीयू को हराएं, खत्म हो जाएगा बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और गुंडाराज: कांग्रेस

खेसारीलाल यादव के मीरा रोड बंगले पर अनधिकृत निर्माण, महानगरपालिका ने भेजा नोटिस

2 काˈ पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन बोली नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ﹒




