सिरसा, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पराली प्रबंधन को लेकर सिरसा जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने गुरुवार को रैली निकाल कर किसानों को जागरूक किया. रैली में कृषि विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने पराली या फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी. जिले के गांव दड़बा कलां, बणी, रानियां, गंगा, मिर्जापुर, खैरेकां आदि गांवों में राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आमजन को पराली न जलाने का संदेश दिया. स्कूली विद्यार्थी हाथ में पराली न जलाने के स्लोगन की पट्टिका लिए हुए थे. बच्चों ने पर्यावरण बचाएंगे, पराली नहीं जलाएंगे नारे के साथ गांव वासियों को संदेश दिया. जागरूकता रैली के माध्यम से अधिकारियों, स्कूली अध्यापकों व विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से कहा कि पराली जलाने से जहां एक और पर्यावरण दूषित होता है, जलवायु पर बुरा असर पड़ता है, वहीं दूसरी ओर मानव जीवन के स्वास्थ्य पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे बेलर की सहायता से पराली की गांठें बनाकर फसल अवशेष प्रबंधन करें, ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके. पर्यावरण को स्वच्छ रखना सबका सामूहिक कर्तव्य है, इसलिए किसान पराली को जलाए न, बल्कि इसका बेहतर प्रबंधन करें. पराली जलाने से भूमि के मित्र कीट भी इसकी चपेट में आ जाते हैं तथा इसका धुआं स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है.
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
मध्य प्रदेश: स्वदेशी अपनाएं, आत्मनिर्भर भारत बनाएं: हेमंत खंडेलवाल
कोंकण पूर्व निदेशक अर्चना के अंतिम संस्कार में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां
यूजेवीएनएल बोर्ड बैठक : धरासू विद्युत गृह की 76 मेगावाट क्षमता की टरबाइन खरीद को मंजूरी
अमेरिका में डॉक्टर बनने में कितना खर्चा आता है? इतनी है US की नंबर-1 मेडिकल यूनिवर्सिटी की फीस
सोने के गहने छोड़ दुल्हन ने पहनी मेहंदी वाली ज्वेलरी, पूरे लुक ने सड़ाया दिमाग, यूनीक लगना है तो ऐसे बनवाएं डिजाइन