जयपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News). नागौर पुलिस ने हनीट्रैप के एक बड़े मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने संगठित गिरोह बनाकर एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई और उसे वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए. गिरोह ने पीड़ित से ₹4 लाख वसूलने के बाद ₹50 लाख की अतिरिक्त मांग भी की थी.
नशीला पदार्थ पिलाकर बनाई वीडियो, फिर शुरू की ब्लैकमेलिंग
Superintendent of Police मृदुल कच्छावा के निर्देश और कोतवाली थाना प्रभारी वेदपाल विराण के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. यह घटना लगभग 20-25 दिन पहले की है. पीड़ित विनोद सांखला (44), निवासी हाउसिंग बोर्ड, ने sunday को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गया.
इस दौरान आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और 20-25 दिन बाद धमकी दी कि यदि उन्होंने उनकी मांग पूरी नहीं की तो वीडियो वायरल कर दी जाएगी. इस ब्लैकमेलिंग के जरिए आरोपियों ने ₹4 लाख वसूल लिए और बाद में ₹50 लाख की मांग शुरू कर दी.
पुलिस ने तत्काल दर्ज किया मामला, गिरोह गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर संगठित गिरोह की आपराधिक धाराएँ जोड़ीं. जांच के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों — महेन्द्र माली पुत्र शैतानराम (27), निवासी बागनाडा थाना मूण्डवा; हरेन्द्र माली पुत्र पन्नालाल (30), निवासी अतुसर बास थाना कोतवाली; और आरती शर्मा उर्फ पूजा पत्नी विकास (20), निवासी गंगाशहर बाजार बीकानेर — को कस्बा नागौर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने की सावधानी बरतने की अपील
नागौर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि ऐसे संगठित गिरोहों से सावधान रहें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों का खुलासा होने की संभावना है.
You may also like
Pakistan Cricket Team : एशिया कप में हार के बाद पीसीबी का अहम फैसला; पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच तनाव
Jully ने इस बात के लिए आरएसएस को लिया निशाने पर, अब बोल दी है ये बात
"OG Movie OTT Release" खुशखबरी! थियेटर में धूम मचाने के बाद अब इस OTT पर आएगी इमरान हाशमी-पवन कल्याण की सुपरहिट फिल्म?
ट्रेन में टीटीई की बर्बरता का वीडियो वायरल, यात्रियों में आक्रोश