दुमका, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दुर्गापूजा की महासप्तमी पर गांधी मैदान में आध्यात्मिकता और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला. ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी का 25वां आयोजन इस वर्ष रजत जयंती के रूप में श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ.
इस अवसर पर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थेे. उन्होंने बहन राजयोगिनी बीके जयमाला के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
राजयोगिनी बीके जयमाला ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ की प्रस्तुत झांकियां केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज को आत्म-जागृति का गहरा संदेश देती हैं. उन्होंने कहा कि देवी वास्तव में कोई दूरस्थ शक्ति नहीं बल्कि हमारे भीतर विद्यमान दिव्य शक्तियों का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि काम, क्रोध, लोभ, मोह जैसी आसुरी प्रवृत्तियों पर विजय पाकर ही आत्मा देवीत्व को प्राप्त कर सकती है.
वहीं मुख्य अतिथि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि चैतन्य देवियों की यह झांकी केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि समाज में सकारात्मकता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन का सशक्त माध्यम है. उन्होंने आयोजन समिति को इस अद्भुत पहल के लिए बधाई दी. इस बार की झांकी में दुर्गा के रूप में 19 वर्षों के अनुभव के साथ बीके रेखा ने अपनी दमदार प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम की सफलता में बंटी अग्रवाल, राजू अग्रवाल, कुंदन झा, रामानंद मिश्र, राधेश्याम वर्मा, प्रेम केशरी, संदीप कुमार जय बमबम, मनोज कुमार घोष सहित ब्रह्माकुमारी परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
Jokes: एक आदमी की बीवी किडनैप हो गयी, किडनैपर्स ने उसके पति को कॉल किया, अगर आज रात तक पैसे... पढ़ें आगे
हिमाचल में तीन दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का येलो-ओरेंज अलर्ट, तापमान गिरा
अहमदाबाद टेस्ट: वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, पहले दिन लंच तक 90 रन पर खोए 5 विकेट
ये तो गजब हो गया: महिला ने` लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
8th CPC Salary: फिटमेंट फैक्टर से कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह?