अनूपपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतगर्त Saturday की रात 8 बजे बदरा-जमुना तिराहा पर चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमे दो पहिया वाहन चालक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि दो पहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
थाना प्रभारी बिपुल शुक्ला ने बताया कि घटना रात्रि 8 बजे 30 वर्षीय रूपेश साहू कोतमा से अपने दो पहिया वाहन से आ रहा था सामने से कार क्रमांक क्रमांक सीजी 16 सीबी 0287 अनूपपुर तरफ से आ रहीं थी बदरा-जमुना तिराहा के पास दोनो में जबरजस्त टक्कर हो गई इस दुघर्टना में रूपेश साहू निवासी भालूमाडा की मौके पर ही मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा तथा दुर्घटना में शामिल वाहनों को जप्त कर जांच प्रारंभ कर दी है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

हरियाणा पुलिस का कांस्टेबल बना सेना में लेफ्टिनेंट, सीडीएस परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया 13वीं रैंक

गुरुद्वारा में कल मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व, जत्था करेगा गुरुबाणी कीर्तन

शादी कर लो ना प्लीज' सोनिया की बात सुनते ही मुस्कुराया मोहन, ले गया केले के खेत में, फिर…

साबरमती एक्सप्रेस में हत्या: रेलवे अटेंडेंट ने बेडशीट के विवाद में सेना के जवान को चाकू मारा, मौके पर मौत

माही नदी में बारूदी टोटा फटा, युवक गंभीर रूप से घायल — छह दिनों में तीसरी बड़ी घटना





