वाराणसी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काशी में गोवर्धन पूजा में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा और Chief Minister योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किए. उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि Uttar Pradesh के एक संत का स्वभाव संत जैसा नहीं है, संत का स्वभाव शांत होता है. वह तो दिनभर लोगों को उल्टा सीधा कहते हैं और बखान अपना करते हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को मानने वाले, उनसे कुछ तो सीख लेते.
समाजवादी पार्टी के नेता आज यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान संबंधी एक सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अयोध्या का घाट किसकी सरकार में बना यह पता करना चाहिए. पहली बार घाट पर दीपक किसकी सरकार में जला, यह पत्रकारों को पता करना चाहिए. वाराणसी में चौड़ी चौड़ी सड़कें और गोवर्धन पूजा स्थल समाजवादी पार्टी की सरकार में ही बनी है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह लोग धर्म और भगवान राम के नाम पर वोट चाहते हैं. जनता जान चुकी है. इस बार का चुनाव Uttar Pradesh में जो होगा, उसे सभी देखेंगे. धर्म के नाम पर चुनाव लड़ेगे, Uttar Pradesh में झूठ, बेरोजगारी है तो उसे कौन संभालेगा. अभी अयोध्या में जो दीप उत्सव कार्यक्रम हुआ, वहां क्या हुआ. Chief Minister के सहयोगी कहां रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
पत्नी से झगड़ कर फंदे से लटकर कर ली खुदकुशी
मंच ने छठ महापर्व पर 200 वतियों में बांटा पूजन सामग्री
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल
जिला कारागार में बड़ी संख्या में पहुंचीं बहनों ने किया बंदी भाइयाें का टीका
वाराणसी: भगवान चित्रगुप्त की जयंती काे कायस्थ समाज ने उत्साह के साथ मनाया, कलम दवात का पूजन