अगली ख़बर
Newszop

धमतरी : ग्राम खट्टी को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग, ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट

Send Push

धमतरी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . ग्राम पंचायत करेलीबड़ी के आश्रित ग्राम खट्टी को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की भीड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर घेराव किया. गांव की जनसंख्या 1134 होने के बाद भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के दबाव के कारण स्वतंत्र पंचायत अधिकारियों द्वारा नहीं बनाने ग्रामीणों ने खुला आरोप लगाया है. गांव के विकास के लिए अब ग्रामीण यह सहन नहीं करेंगे. समय रहते खट्टी को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनाते हैं, तो ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के शासकीय कार्याें व कार्यक्रमों के बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

ग्राम खट्टी क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुलेश्वर साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष प्रेमलाल सोनकर, ग्राम पटेल भागवत साहू, मोहित साहू, बिसाहू राम, मुकेश सोनकर समेत 200 से अधिक ग्रामीणों की भीड़ वाहनों में सवार होकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय धमतरी पहुंचे. ग्रामीणों की भीड़ ग्राम खट्टी को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने आ रहे थे, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ को देखकर पुलिस अधिकारी व जवानों ने रोक दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने यहां जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया. तत्पश्चात ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्रामीण लंबे समय से ग्राम खट्टी को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है.29 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत करेलीबड़ी में आयोजित कार्यक्रम में Chief Minister ने ग्राम खट्टी व करेलीबड़ी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है, लेकिन खट्टी के ग्रामीण नगर पंचायत में जुड़ना नहीं चाहते हैं. ग्राम खट्टी को ग्रामीणों ने स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि करेलीबड़ी से हटकार आश्रित ग्राम खट्टी को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग को लेकर अब तक यहां के ग्रामीण पांच बार कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुके हैं और पंचायत मंत्री को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया है, जो चिंता का विषय है. जबकि ग्राम खट्टी की जनसंख्या 1100 से अधिक है. शासन के नियमानुसार ग्राम खट्टी स्वतंत्र पंचायत का दर्जा प्राप्त करने का अधिकार रखता है. स्वतंत्र पंचायत नहीं बनने से गांव का विकास थम गया है. प्रशासनिक व विकास कार्य नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि नहीं चाहते हैं कि ग्राम खट्टी स्वतंत्र पंचायत बनें. यही वजह है कि ग्राम खट्टी अभी तक स्वतंत्र पंचायत नहीं बन पाया है जबकि इससे छोटे-छोटे गांव सौंगा, गिरौद, हरदी स्वतंत्र पंचायत बन चुका है. जबकि ग्राम सौंगा की जनसंख्या 800 के करीब है. इसके बाद भी इस गांव को स्वतंत्र पंचायत का दर्जा मिल चुका है, ऐसे में क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य तुलेश्वर साहू समेत ग्रामीणों की मांग है कि शासन-प्रशासन शीघ्र ही ग्राम खटटी को स्वतंत्र पंचायत बनाने की घोषणा करें. समय रहते यदि खट्टी को अब स्वतंत्र पंचायत नहीं बनाते हैं, तो ग्रामीण उग्र होकर कई कदम उठाने की बात कहीं है.

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें