-मंत्री नन्दी ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
Prayagraj, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने ज्योति पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. जारी विज्ञप्ति में मंत्री नन्दी ने कहा कि दीपावली भारत के सबसे बड़े और प्रतिभाशाली उत्सवों में से एक है. यह त्योहार आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है.
मंत्री नन्दी ने कहा कि 2017 के पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में शामिल Uttar Pradesh आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में औद्योगिक विकास और आर्थिक उन्नयन के नित नये आयाम गढ़ रहा है. डबल इंजन की सरकार ’सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र के साथ विरासत का संरक्षण करते हुए आम नागरिक को विकास से भी जोड़ रही है.मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रभु श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. अयोध्यावासियों ने पूरे नगर को रोशनी से सजाया था. अयोध्या फिर एक बार दीपोत्सव से जगमग है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति के जीवन के अंधकार को दूर करने के लिए समर्पित है. उनके जीवन से गरीबी और पिछड़ेपन के अंधकार को मिटाकर विकास और खुशहाली का प्रकाश बिखेर रही है. तरक्की-समृद्धि के दीपक से Uttar Pradesh जगमगा रहा है.
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
आगरा: 6 से 8 नवंबर तक युवा खेल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होगा
इंग्लैंड के खिलाफ 70 रन ठोककर हरमनप्रीत कौर ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय
(अपडेट) डीआरआई ने 5.01 करोड़ रुपये के चीनी पटाखे किए जब्त, चार को किया गिरफ्तार
सुहागरात मनाने कमरे में घुसी दुल्हन सुबह दुल्हन फुट फुट` कर रोने लगी दूल्हे ने ऐसा किया कांड बुलानी पड़ गयी पुलिस
AUS vs IND 2025: “BGT की झलक दिखी” – पहले वनडे में कोहली-रोहित की फ्लॉप पारी पर पूर्व ओपनर का बड़ा बयान