पुलिस को हम अपनी सुरक्षा का प्रहरी मानते हैं, लेकिन क्या हो जब यही प्रहरी भक्षक बन जाए? उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दो बच्चों की मां ने कांस्टेबल विवेक चौधरी पर शादी का झांसा देकर रेप करने का गंभीर आरोप लगाया है।
महिला का कहना है कि सिपाही ने पहले शादी का वादा किया, लेकिन अब वह इससे मुकर रहा है। इस सनसनीखेज मामले ने मेरठ पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
पुलिस महकमे में हड़कंप, जांच शुरूमहिला की शिकायत के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। इस मामले की जांच का जिम्मा सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना को सौंपा गया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी सिपाही इस समय सीओ दौराला के हमराह के रूप में तैनात है। करीब एक साल पहले वह ब्रह्मपुरी थाने में कार्यरत था, जहां उसकी मुलाकात पीड़ित महिला से हुई थी।
कैसे शुरू हुई दोस्ती?बताया जा रहा है कि जब सिपाही ब्रह्मपुरी थाने में तैनात था, तब महिला के एक रिश्तेदार को पुलिस ने किसी मामले में हिरासत में लिया था। उसी दौरान सिपाही और महिला के बीच बातचीत शुरू हुई। सिपाही ने रिश्तेदार के मुकदमे में मदद करने के बहाने महिला से संपर्क बढ़ाया और धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई।
शादी का वादा और धोखामहिला ने आरोप लगाया कि सिपाही ने उससे शादी का वादा किया और इसी बहाने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब महिला ने शादी के लिए दबाव डाला, तो सिपाही अपने वादे से मुकर गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत मेरठ के एसएसपी से की और बताया कि सिपाही ने उसके साथ धोखा किया है और अब उससे दूरी बना रहा है।
सिपाही ने करवाया ट्रांसफरआरोपों के बाद सिपाही ने अपनी तैनाती बदलवाकर कंकरखेड़ा थाने में स्थानांतरण करवा लिया था। बाद में वह सीओ दौराला का हमराह बन गया। सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि इस मामले में पहले भी एक बार जांच हो चुकी है, जिसमें महिला ने लिखित रूप से कार्रवाई से इनकार कर दिया था।
सिपाही छुट्टी पर, जांच जारीसीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है और फिलहाल आरोपी सिपाही छुट्टी पर है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं, शिकायत करने वाली महिला दो बच्चों की मां है, जिसके चलते यह मामला और भी गंभीर हो गया है।
You may also like
महिला विश्व कप : हरलीन देओल को 'गुडबाय' का इशारा, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को आईसीसी ने फटकारा
बदायूं में पूर्व MLA फैमिली की बढ़ी मुश्किल, पिता योगेंद्र को पहले से उम्रकैद, अब बेटे कुशाग्र सागर पर FIR
Toyota से लेकर Mercedes तक! गौतम गंभीर के गैराज में खड़ी हैं करोड़ों की कारें
IPPB GDS Executive Recruitment 2025: Apply for 348 Vacancies
अभी और कितने दिन रहेगा मॉनसून? गुलाबी ठंड ने दे दी है दस्तक, जानें अपने राज्य का मौसम अपडेट