हरिद्वार । भारत विकास परिषद की हरिद्वार शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष निखिल वर्मा को भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन सचिव का दायित्व सौंपा गया है। श्री वर्मा के नाम की घोषणा होने से हरिद्वार की पंचपुरी शाखा में हर्ष की लहर है।
जिला संयोजक कुशल पाल सिंह चौहान ने कहा कि यह पंचपुरी शाखा के लिए गर्व की बात है कि हमारी शाखा को प्रांत में कई वर्षों से दायित्व मिल रहा है। जिला सह समन्वयक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि पंचपुरी शाखा ने सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह से काम किया है, खासकर गरीब बच्चों को पढ़ाई और महिलाओं को स्व रोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित किया है। अब निखिल वर्मा को प्रांत में नया दायित्व मिलने पर इस कार्य को और गति मिलेगी। निखिल वर्मा को प्रांतीय दायित्व मिलने पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सेवा ब्रज प्रकाश गुप्ता, निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती निशा अग्रवाल और नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मनीषा सिंहल तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित चंद पाण्डेय ने बधाई दी है।
You may also like
सिंगापुर से मासी की एक फोन कॉल ने बच्ची को यौन शोषण से बचाया, पिता पहुंचा जेल, पर हैरान कर रहा मां का रोल
Rajasthan: भजनलाल सरकार की इस बात से नाराज हैं हनुमान बेनीवाल, लौट दिए हैं सुरक्षाकर्मी
दोस्त की पत्नी के उड़े ये क्रिकेटर्स, प्रेम जाल में फंसाकर कर ली शादी.. एक तो थी प्रेग्नेंट.. अब जी रहे ऐसी ज़िंदगी ⤙
Rajasthan Weather: राजस्थान में आज से फिर सताएगी गर्मी, तापमान 46℃ पार, पढ़ें लू का ताजा अलर्ट
गर्लफ्रेंड से बदबू आती है, 15 दिन में एक बार बड़ी मुश्किल से नहाती है, प्रेमी ने सुनाया दुखड़ा ⤙