पटना। बिहार में नेपाल के रास्ते कोई आतंकी प्रवेश नहीं किया था। जिन तीन आतंकियों के बिहार में घुसने की सूचना मिली थी, दरअसल, वे दुबई से काठमांडू होकर मलेशिया चले गए हैं। बिहार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी।
एडीजी पंकज दराद ने पत्रकारों से बातचीत में जानकारी दी कि तीन पाकिस्तानी नागरिक जैश से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने बिहार में इंट्री नहीं की, वे दुबई से काठमांडू होकर मलेशिया चले गए हैं। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि बिहार में किसी भी आतंकी की इंट्री नहीं हुई है।
दरअसल, जिन तीन पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर यह दावा किया जा रहा था कि वे बिहार में दाखिल हुए हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच के बाद हकीकत कुछ और निकली है। एडीजी के मुताबिक जांच में पाया गया कि तीनों पाकिस्तानी नागरिक 8 अगस्त को दुबई से काठमांडू (नेपाल) पहुंचे थे, लेकिन वहां से वे सीधे मलेशिया रवाना हो गए। इस दौरान उनके बिहार की सीमा में दाखिल होने का कोई सबूत या सुराग नहीं मिला।एडीजी ने कहा कि तीनों का जैश-ए-मोहम्मद या किसी अन्य आतंकी संगठन से संबंध है या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है। जांच एजेंसियां इस एंगल की भी गहन पड़ताल कर रही हैं।
You may also like
100W चार्जिंग वाला Huawei Pura 80 Ultra vs iPhone 16 Pro Max का दमदार चिपसेट, कौन है बेस्ट?
चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां घर से हुई फरार फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…`
अगर आपको भी है पति पर अफेयर का शक, तो दिल्ली हाईकोर्ट का ये फैसला अब आपको दिलाएगा पार्टनर के कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन डिटेल्स
बच्चे को उठाकर ले गया तेंदुआ, मां ललकारती हुई अकेले भीड़ गई, जाने फिर क्या हुआ, वीडियो देखें`
भाजपा 'वोटर अधिकार यात्रा' को बदनाम कर रही है : सुखदेव भगत