लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। उसकी कार पर हाई कोर्ट और प्रेस लिखा है। इसी कारण वह पुलिस से बचकर शहर में गांजा आसानी से खपाता था। अब पुलिस आरोपी के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा का कहना है कि शुक्रवार को संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि मौर्या मार्केट के पास मस्जिद वाली गली में एक सफेद रंग की कार खड़ी है। उसमें बैठे व्यक्ति के पास नशीला पदार्थ है। पुलिस ने गाड़ी में बैठे में व्यक्ति को पकड़ा और पूछताछ में उसकी पहचान फैजुल्लागंज मड़ियांव निवासी पंकज वर्मा (42) के रूप में हुई। गाड़ी की तलाशी लेने पर 21 किलो 200 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गैर जनपदों से चोरी छिपे गांजा लाकर लखनऊ में ऊंचे दाम में बेच देता है। पुलिस ने आरोपी के पास से रेनाल्ट कार UP 32 JW 7564 जब्त की है। कार पर यूनाइटेड टाइम्स न्यूज का बोर्ड और नम्बर प्लेट पर हाई कोर्ट लिखा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। पुलिस से बचने के लिए गाड़ी के आगे प्रेस और हाई कोर्ट लिखवाया है। इस वजह से गाड़ी नहीं रोकी जाती।
You may also like
नाभि में रूई क्यों आती है? आपके साथ भी आ रही समस्या? तो अभी करें ये उपाय ⁃⁃
'तू मेरा बैट लेकर क्या करेगा?' Ishan Kishan से बैट मांगने पहुंच गए थे Mohammad Siraj; हो गए ट्रोल
गर्दन और छाती का कालापन दूर करने के लिए आजमाएं ये नुस्खे, एक हफ्ते में निखर जाएगी रंगत ⁃⁃
बिना कर्लर के भी पा सकते हैं प्राकृतिक रूप से खूबसूरत घुंघराले बाल, घर पर आजमाएं ये आसान उपाय ⁃⁃
स्नेहा रेड्डी ने मुंबई एयरपोर्ट पर बिखेरा जलवा, बच्चों के साथ आईं नजर