पूर्वी चंपारण ।भारत विकास परिषद के रक्सौल शाखा द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नपूर्णा रसोई सेवा के दो वर्ष पूरे हो गए। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल ने इसे आत्मगौरव की बात बताया। उन्होंने कहा कि यह सेवा पिछले 24 महीनों से लगातार जरूरतमंदों को ताजा और गर्म भोजन उपलब्ध करा रही है।
सेवा के तहत हर महीने शहर के मुख्य मार्ग पोस्ट ऑफिस के सामने भोजन शिविर लगाया जाता है, जिसमें सैकड़ों गरीब, असहाय और लाचार लोगों को भोजन कराया जाता है। यह कार्य परिषद के सदस्यों द्वारा अपने निजी कोष से किया जाता है। पूर्व की भांति शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत माँ अन्नपूर्णा को भोग लगाकर और केक काट कर की गई। दो वर्षों से भोजन बनाने वाले रसोइयों और जल आपूर्ति में योगदान देने वालों को भी सम्मानित भी किया गया।
सेवा संयोजक नरेश मित्तल ने बताया कि सदस्य अपने व्यक्तिगत शुभ अवसरों पर इस सेवा में योगदान देते हैं। सचिव डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह और मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि इस बार विशेष परिस्थिति में शिविर 4 मई के बजाय 2 मई को आयोजित किया गया।इस अवसर पर कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे और भोजन वितरण में सहयोग किया। परिषद ने माँ अन्नपूर्णा की कृपा से इस सेवा को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया है।
You may also like
'दीदी' कहकर सुनसान बस के अंदर ले गया…फिर की ऐसी हैवानियत, पुणे दरिंदे की फोटो देखकर थूक देंगे, पुलिस की 13 टीमों के छूटे पसीने 〥
भारत में पेट्रोल पंप खोलना हो तो कितना आता है खर्चा, एक लीटर तेल बिकने पर कितना मिलता है कमीशन! जाने 〥
शादी से पहले पार्टनर से पूछें ये 5 सवाल, 7 जन्मों तक मजबूत रहेगा रिश्ता, नहीं आएगी तलाक की नौबत 〥
बच्ची की जान बचाने वाला डिलीवरी बॉय: 12वीं मंजिल से गिरने से बची
भारत की अनोखी ट्रेन: 528 किमी बिना रुके चलने वाली