राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में रहने वाले ससुरालपक्ष के लोगों पर नवविवाहिता ने दहेज में 20 लाख रुपए मांगने और नही देने पर मायका गुना में छोड़ने का आरोप लगाया है। गुना पुलिस ने मामले में फरियादिया की रिपोर्ट पर पति, सास,देवर और ससुर पर केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार वार्ड क्रमांक 9 कैला माता मंदिर के समीप शहीद काॅलोनी ब्यावरा हालमुकाम गोपालपुरा थाना केंट गुना निवासी निकिता पत्नी पवन जाटव ने अपने पिता और भाई के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की। फरियादिया ने बताया कि 18 फरवरी 2024 को उसकी शादी पवन पुत्र गोपाल जाटव निवासी शहीद काॅलोनी ब्यावरा के साथ हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही पति पवन जाटव, ससुर गोपाल जाटव, सास ताराबाई और देवर सुमित जाटव दहेज न लाने की बात कहकर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगे, विरोध करने पर पति और सास आए दिन मारपीट करते और कहते कि अपने घर से 20 लाख रुपए लाकर दो ताकि मकान का कर्जा निपट सके। शिकायत में पीड़ित ने तीन माह के गर्भ होने की बात कही है। इसके साथ ही 22 जुलाई को पति पवन जाटव गांव गोपालपुरा आया और विवाहिता के परिजनों से कहने लगा कि पहले 20 लाख रुपए दो तभी मैं इसको रखूंगा। पुलिस ने मामले में आरोपित पति पवन, सास ताराबाई, ससुर गोपाल जाटव और देवर सुमित जाटव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like
शायद भविष्य में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ आईसीसी इवेंट न खेले: दानिश कनेरिया
मन की बात: पीएम मोदी ने 'खेलो भारत नीति 2025' का बताया उद्देश्य, 'खूब खेलिए, खूब खिलिए' का दिया मंत्र
पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की देशभर की सफाई पहलों की सराहना
तीन मंजिला इमारत में चल रहा था 'खास धंधा'… दूसरी मंजिल पर बन रही थी नकली दौलत, छापेमारी में खुला राज….
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत