नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा नगर में टैक्सी वाहनों काे लेकर सख्ती बरती जा रही है। इस पर टैक्सी चालकाें ने मनमानी का आराेप लगाया हैँ। टैक्सी चालकों का कहना है कि उन्हें बताया जा रहा है कि आदेशों के बाद नैनीताल के 2017 के बाद पंजीकृत वाहनों को नैनीताल नगर में आगमन की अनुमति नहीं है। आदेश की अवहेलना पर नैनीताल पुलिस 20 से 25 हजार रुपये के चालान कर रही है। ऐसे में नैनीताल के टैक्सी वाहनों को नगर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है और हनुमानगढ़ी में सैलानियों को उतारा जा रहा है, जबकि बाहरी टैक्सियों को नैनीताल में आने दिया जा रहा है। ऐसे में हनुमानगढ़ी में उतरने वाले सैलानी पुलिस कर्मियों की वहां मौजूदगी के बावजूद भार ढोने वाले पिकअप वाहनों से नगर में ढोये जा रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आयी है। तल्लीताल थाने के प्रभारी रमेश बोरा ने शिकायतों की जांच कराने की बात कही है।
You may also like
बुढ़ापे तक रहना है जवानतो खाओ मेथी दाना, मेथी दाना है संजीवनी ⁃⁃
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये टोटका, फिर देंखे इसका चमत्कार ⁃⁃
मुश्किल वक्त में याद रखें चाणक्य नीति की 5 बातें, हर राह हो जाएगी आसान' ⁃⁃
आराध्या और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में खटास, ऐश्वर्या का प्रभाव
08 अप्रैल को ये राशि वाले जातक अपने कारोबार के लिए बना सकते है योजना