Next Story
Newszop

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

Send Push
image

नागौर। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह ट्रेन हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति नवरतन पंवार की मौके पर ही मौत हो गई। नवरतन मूल रूप से मूंडवा निवासी था और वहीं फोटोस्टेट की दुकान चलाता था। हादसा तब हुआ, जब भगत की कोठी से जम्मूतवी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 19225) प्लेटफॉर्म पर आई और नवरतन उसकी चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवरतन प्लेटफॉर्म पर खड़ा था और ट्रेन के आने के समय वह किसी कारणवश पटरियों के पास पहुंच गया, जहां वह ट्रेन से टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि नवरतन के शरीर के दो टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार और जीआरपी चौकी प्रभारी रामेश्वर लाल तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की जेब से मोबाइल और मेड़ता की सामान्य यात्रा टिकट बरामद हुई, जिसके आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया गया। नवरतन के ससुराल वाले मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। जीआरपी चौकी इंचार्ज रामेश्वर लाल ने बताया कि शव को पं. जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल नागौर की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now