नागौर। रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह ट्रेन हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति नवरतन पंवार की मौके पर ही मौत हो गई। नवरतन मूल रूप से मूंडवा निवासी था और वहीं फोटोस्टेट की दुकान चलाता था। हादसा तब हुआ, जब भगत की कोठी से जम्मूतवी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 19225) प्लेटफॉर्म पर आई और नवरतन उसकी चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवरतन प्लेटफॉर्म पर खड़ा था और ट्रेन के आने के समय वह किसी कारणवश पटरियों के पास पहुंच गया, जहां वह ट्रेन से टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि नवरतन के शरीर के दो टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार और जीआरपी चौकी प्रभारी रामेश्वर लाल तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की जेब से मोबाइल और मेड़ता की सामान्य यात्रा टिकट बरामद हुई, जिसके आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया गया। नवरतन के ससुराल वाले मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। जीआरपी चौकी इंचार्ज रामेश्वर लाल ने बताया कि शव को पं. जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल नागौर की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
You may also like
India Attack On Pakistan : अगर पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की तो…, विक्रम मिसरी ने क्या कहा?
कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया
फ्रिज के उड़ जाएंगे परखच्चे! सर्दियों में भूलकर भी न करें ये गलतियां; लेने के देने पड़ जाएंगे' ˠ
भाजपा नेताओं ने सीमावर्ती शरणार्थी शिविरों का दौरा किया
चोरों ने सेना के जवान के घर को बनाया निशाना, लाखों का सामान सहित नकदी चोरी