
अलवर। बिचगांव क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 30 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। ये सभी एक ट्रक पर सवार थे जो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। ट्रक पर सवार सभी कांवड़िये एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।
घटना से आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड को जाम कर दिया। हादसा लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर सुबह करीब 7.30 बजे हुआ, जब कांवड़ियों से भरा ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में बिचगांव निवासी गोपाल (22) पुत्र लालाराम और सुरेश प्रजापत (40) पुत्र कजोड़ीराम की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में झुलसे 6 लोगों को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। इनके अलावा 21 घायलों को गढ़ी सवाईराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 3 को लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
You may also like
इस्लाम का वो रहस्य जो 90% मुसलमान नहीं जानते! 'अल्लाहु अकबर का वो सच्चा अर्थ जो आपकी नमाज को बदल देगाˏ
अमेरिकी बीफ़ पर 2003 से लगा आयात प्रतिबंध हटाएगा ऑस्ट्रेलिया
इतिहास के पन्नों में 25 जुलाईः आईवीएफ से आई प्रजनन चिकित्सा में क्रांति
दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए, आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारीˏ
बिहार का मौसम 24 जुलाई: पटना में उमस के बीच बारिश का अलर्ट, गंगा-कोसी उफान पर, जानिए अपने जिले का वेदर अपडेट