
पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हसुआहा मानिकपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 पैठान पट्टी गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय पठान पट्टी रविवार को उस समय रण क्षेत्र बन गया जब विद्यालय के प्रखंड शिक्षक रामाशंकर पासवान ने अपने दो पुत्रों व असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर प्रधानाध्यापक पवन कुमार पासवान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें उनका सिर फट गया। प्रधानाध्यापक के पुत्र सह विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक प्रवीण आनंद दौड़कर अपने पिता को बचाने गए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एस आई संजय सिंह को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया, जहां से पुलिस ने दोनों घायल शिक्षकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसिद्धि में भर्ती कराया।
प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों को टांका लगाया गया है। प्रधानाध्यापक को गंभीर घाव है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया गया। वहीं प्रधानाध्यापक के पुत्र घायल कंप्यूटर शिक्षक प्रवीण आनंद ने बताया कि उनका घर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गोविंदापुर में है और पिता पुत्र दोनों मोतिहारी से विद्यालय में आते हैं और ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य को करते हैं। घर के पास विद्यालय होने का नाजायज फायदा उठाते हुए आरोपी शिक्षक रामाशंकर पसवान ने विद्यालय के विभिन्न योजनाओं में अपनी हिस्सेदारी की मांग करते हैं ,जबकि प्रधानाध्यापक कहते हैं कि योजनाओं की राशि विद्यालय की है और विद्यालय में ही खर्च होगी। इसी पर बौखला कर आरोपी शिक्षक रामाशंकर पासवान ने अपने दो पुत्रों एवं अन्य असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने इस घटना की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी, इसके आलोक में कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने आरोपी शिक्षक रामाशंकर पसवान से स्पष्टीकरण की मांग की है और कहा है कि संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनहीनता, कर्तव्य हीनता, सरकारी कार्य में बाधा ,शिक्षक के पद के आचरण के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में आनुशासनिक कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकार को संसूचित किया जाएगा। वहीं घटना को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर आवश्यक कारवाई की जा रही है।
You may also like
Health: प्लास्टिक या स्टील, कौनसी बोतलों को फ्रिज में रखना है सही, क्लिक कर जानें यहाँ
UPI : भारत में UPI पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव, 16 जून से लागू होंगी नई गाइडलाइंस
टीआई पर महिला को धक्का देने और पति को बाल पकड़ ले जाने का आरोप
राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में सतर्कता बढ़ी, स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट फिर से शुरू
राजस्थान का वो मंदिर जिसके खम्बें हर घंटे बदलते हैं रंग, वीडियो देख नहीं होगा यकीन