
देहरादून। उत्तरकाशी में धराली आपदा के बाद हर्षिल में गंगा भागीरथी नदी में बनी झील से पानी की निकासी के साथ ही लापता लोगों की खोज को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है। इसके अलावा प्रशासन ने आपदा में अपने घर खो चुके लोगों को 5-5 लाख की तत्काल सहायता के चेक भी वितरित किए हैं। गंगोत्री र के विधायक सुरेश चौहान ने बताया कि प्रभावितों को सहायता राशि दे दी गई है और अब लापता की तलाश को लेकर अभियान तेज किया जा रहा है।
धराली आपदा का आज आठवां दिन है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे सभी लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू का कार्य पूरा होने के बाद अब लापता लोगों की तलाश पर सरकार फोकस है। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने भी आपदा की समीक्षा की और उन्होंने अब झील से पानी की निकासी के साथ ही लापता की खोज तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। गढ़वाल मंडल के आयुक्त के अनुसार, 43 लोग लापता हैं और उन्हें जल्द खोजने जाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं।
हर्षिल में बनी झील से पानी की निकासी को लेकर प्रयास तेज किए गए। सोमवार को झील से मलबा हटाते वक्त एक जेसीबी भी झील में समा गई। चालक, परिचालक ने जेसीबी से कूद कर जान बचाई। झील से पानी की निकासी के लिए उत्तराखंड जल विद्युत निगम, सिंचाई विभाग के साथ अन्य विभाग भी लगातार जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि निचले इलाकों को सर्तक किया गया है और जल्द ही झील से पानी की निकासी सुरक्षित तरीके से कर ली जाएगी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी में वैली ब्रिज से वाहनों की आवाजाही होने के बाद अब डबरानी में मार्ग पर आवाजाही शुरू करने का कार्य भी आज तेज हुआ है।
जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी ने धराली में मृत और लापता लाेगाें की सूची भी जारी की है। -रमेश पुत्र मिमेबुड़ा
You may also like
गडकरी को दिया जाएगा आबासाहेब वीर सामाजिक पुरस्कार
बांग्लादेश: कपड़ा उद्योग से जुड़े कर्मी सड़क पर उतरे, वेतन भुगतान को लेकर हाईवे किया जाम
रांची में सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले, 'चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर कर रहे वोटों की हेरफेर'
एसआईआर पर विपक्ष का मकसद सड़क पर हंगामा करके सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाना: तरुण चुघ
राहुल गांधी की रणनीति ही टिप्पणी करो, आरोप लगाओ: शाइना एनसी